Lok Sabha Speaker का आदेश, Monsoon Session से पहले MPs का होगा Coronavirus Test | वनइंडिया हिंदी

2020-08-28 113

The monsoon session of Parliament can begin on September 14 amid the Corona crisis. However, it has not been formally announced yet. It is being told that in view of the danger of infection, several security arrangements will also be made this time. Before the start of the monsoon session of Parliament, Lok Sabha Speaker Om Birla has clarified that the corona test will be conducted for all MPs 72 hours before the commencement of action. Apart from MPs, there will be a corona test of the staff coming to Parliament.

कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कई तरह के सुरक्षा के इंतजाम भी किए जाएंगे. संसद के मानसून सत्र की शुरुआत होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्पष्ट किया है कि कार्रवाई शुरू होने से 72 घंटे पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. सांसदों के अलावा संसद में आने वाले स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट होगा.

#LokSabhaSpeaker #MonsoonSession #oneindiahindi

Videos similaires